Skip to main content

Posts

Featured Post

जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है

 जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है हम घर से बाहर निकलना कम कर रहे है,  किचन की गर्मी से बचने के लिए कभी कभी हम swiggy, zomato या किसी भी ऑनलाइन app से खाना आर्डर करते  है। एक डिलीवरी बॉय ने कल  डिलीवरी देते समय जो बात बोली dil को छू गयी,  गर्मी मे पसीने से लथपथ भागता हुआ आया और एक गिलास पानी के लिए पूछा पानी पी कर  पैकेट पकड़ा कर सीढ़ीओ से फटाफट भागने लगा तो उस के स्लिपर की आवाज़ को सुन कर मेने खिड़की से पूछा  इतनी जल्दी क्या है भाई आराम से चले जाओ तब उसने बोला सर एक डिलीवरी है और वो कब से फ़ोन कर के चिल्ला रहे है उन के पास जाने मे लेट हो गया और उन के घर गेस्ट आये हुए है,  कितना आसान है ना AC 17-18° टेम्प्रेचर मे बैठ कर गेस्ट के सामने डिलीवरी बॉय जो 35-40° मे भाग रहा है उस पर चिल्लाना। कल कुछ बात सीखी जो आप सब के साथ शेयर करना चाहूंगा  1)जब भी कोई डिलीवरी के लिए आप के पास आये चाहे टिप दो ना दो इस गर्मी मे एक गिलास पानी जरूर ऑफर करे। 2)वैसे आप के 10-20 रुपए के टिप्स से ना आप गरीब होने वाले, और ना उसकी कोठी खड़ी होनी वाली बस उस के रोजमर्रा की जिंदगी के काम आसान हो जायेंगे(शायद कभी सैलरी टाइम पर ना आये
Recent posts

आज की भारतीय राजनीति

 एक बनिया था 5 रुपए की एक रोटी बेचता था। उसे रोटी की कीमत बढ़ानी थी लेकिन बिना राजा की अनुमति कोई भी अपने दाम नहीं बढ़ा सकता था। लिहाजा राजा के पास बनिया पहुंचा, बोला राजा साहब मुझे रोटी का दाम 10 करना है। राजा बोला तुम 10 नहीं 30 रुपए करो, बनिया बोला महाराज इससे तो हाहाकार मच जाएगा, राजा बोला इसकी चिंता तुम मत करो, तुम 10 रुपए दाम कर दोगे तो मेरे राजा होने का क्या फायदा, तुम अपना फायदा देखो और 30 रुपए दाम कर दो, अगले दिन बनिये ने रोटी का दाम बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया, शहर में हाहाकार मच गया, तभी सभी जनता राजा के पास पहुंचे, बोले महाराज यह बनिया अत्याचार कर रहा है, 5 की रोटी 30 में बेच रहा है, राजा ने अपने सिपाहियों को बोला उस गुस्ताख बनिए को मेरे दरबार में पेश करो, बनिया जैसे ही दरबार में पहुंचा, राजा ने गुस्से में कहा गुस्ताख तेरी यह मजाल तूने बिना मुझसे पूछे कैसे दाम बढ़ा दिया, यह जनता मेरी है तू इन्हें भूखा मारना चाहता है, राजा ने बनिए को आदेश दिया तुम रोटी कल से आधे दाम में बेचोगे, नहीं तो तुम्हारा सर कलम कर दिया जाएगा, राजा का आदेश सुनते ही पूरी जनता ने जोर से बोला.... महाराज की जय

न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏🙏

 न्यायधीश का अनोखा दंड 🙏🙏 अमेरिका में एक पंद्रह साल का लड़का था, स्टोर से चोरी करता हुआ पकड़ा गया। पकड़े जाने पर गार्ड की गिरफ्त से भागने की कोशिश में स्टोर का एक शेल्फ भी टूट गया।  जज ने जुर्म सुना और लड़के से पूछा, "क्या तुमने सचमुच चुराया था ब्रैड और पनीर का पैकेट"? लड़के ने नीचे नज़रें कर के जवाब दिया- जी हाँ। जज :- क्यों ? लड़का :- मुझे ज़रूरत थी। जज :-  खरीद लेते। लड़का :- पैसे नहीं थे। जज:- घर वालों से ले लेते। लड़का:- घर में सिर्फ मां है। बीमार और बेरोज़गार है, ब्रैड और पनीर भी उसी के लिए चुराई थी। जज:- तुम कुछ काम नहीं करते ? लड़का:- करता था एक कार वाश में। मां की देखभाल के लिए एक दिन की छुट्टी की थी, तो मुझे निकाल दिया गया। जज:- तुम किसी से मदद मांग लेते? लड़का:- सुबह से घर से निकला था, लगभग पचास लोगों के पास गया, बिल्कुल आख़िर में ये क़दम उठाया। जिरह ख़त्म हुई, जज ने फैसला सुनाना शुरू किया, चोरी और विशेषतौर से ब्रैड की चोरी बहुत ही शर्मनाक अपराध है और इस अपराध के हम सब ज़िम्मेदार हैं। "अदालत में मौजूद हर शख़्स.. मुझ सहित सभी अपराधी हैं, इसलिए यहाँ मौजूद प्रत

नया भारत

 यह तय है कि फेसबुक इस पोस्ट की रीच घटा देगा मगर क्या वह बात न कही जाए, जो दिल को आँसुओं से भिगो रही है .. जब कश्मीर में गिरती हुई बर्फ़ के बीच राहुल ने 3960 किलोमीटर की यात्रा पूरी करते हुए कहा, मैं वह फोन कॉल की परम्परा मिटा देना चाहता हूँ, जिसका दर्द मैंने 14 साल की उम्र में सहा और 21 साल की उम्र दोबारा उसकी तड़प को महसूस किया.. मैं यह सुनते हुए रोने लगा, मेरा गला भर आया क्योंकि बहुत छोटी उम्र में ऐसी ही फोन कॉल ने हमें स्कूल से बुलवाया था, जब मेरे आंगन में मेरे सबसे चेहते चचाजान के टुकड़ों में बंटी लाश आई थी.. यह हमने देखा था, एक और लाश हमारे एक पुरखे की भी थी, तब भी एक फोन आया था, बंटवारे में उनको भी शहीद किया गया था, हमने जब अपने चचाजान की खबर सुनी थी तो हम तब तड़प उठे थे, जब राहुल ने कहा तो वह दर्द उभर आया, लगा यही वह बात है जो हमारी देश की सेना के परिवारों, सीआरपीएफ के जवानो के घरों में खुटके की तरह रहती है ... जब राहुल ने कहा हम अपने देश से ऐसी हर कॉल को खत्म करना चाहते हैं जो भयंकर दुःख की सूचना लाए तो लगा यही तो हमारी बात है, यही तो देश चाहता है, यही तो भारत की सच्ची आत्मा है, द

देश दुनिया

 प्राइवेटाइजेशन का सपोर्ट करने वाले लोगों के लिए दुख खबरी है.. अंबानी और अदानी के बीच No Poaching समझौता हो गया है। इसका मतलब है की अंबानी और अदानी की किसी भी कंपनी या ग्रुप ऑफ कंपनीज में काम करने वाले कर्मचारियों को दूसरे ग्रुप की कंपनी में नौकरी नहीं मिलेगी। जबकि ये दोनो ग्रुप देश के कई सेक्टर में सबसे बड़े प्लेयर हैं।  मतलब अब अगर आप की सैलरी सालों तक ना बड़े, बॉस गलियां दे, आपका फ्यूचर कंपनी में खत्म हो जाए और तो झक मार के गुलामों की तरह काम करते रहो क्योंकि दूसरा ग्रुप तो नौकरी देगा ही नही। आपके भविष्य के काफी दरवाजे अब हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। ये एक तरह से कर्मचारियों को बांधने वाला गेम है। देश के टॉप 5-10 इंस्टिट्यूट को छोड़ कर लाखों कॉलेज के करोड़ों छात्र जब एमबीए , BTech करके निकलते हैं तो अनुभव के अभाव में बहुत कम तनख्वाह की नौकरी मिलती हैं। अपनी जायज सैलरी पाने के लिए हर कर्मचारी कम से कम 3 नौकरियां बदलता है। कई कंपनियां जब कर्मचारियों को आगे नहीं बढ़ाती तो लोग अच्छी तनख्वाह, अच्छी सुविधाओं या बेहतर भविष्य के लिए भी दूसरी कंपनियों में चले जाते हैं। ये उनका जन्मसिद्ध अधिका
यूपी की सियासत में मात  जबसे विधानसभा चुनाव का आगाज हुआ है तव एक चीज जरूर देखने को मिल रही है कि अखिलेश यादव जी को जिस तरह मोदी जी योगी जी ओर बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं ने जिस तरीके टारगेट किया है   जिसकी जवान पर देखो। अखिलेश जी ने ऐसा किया वैसा किया। कही बोलते हैं रेड एलर्ट  अपना आप लोग तो कब से जनता को ओरेंज एलर्ट में डाल रख्खे हो व्यापार चोपट बच्चों का भविष्य चौपट  यहा तक कि देश ही चौपट कर दिये  हो। अडानी  इंटरप्राइजेज सरकार बनादी है। अम्बानी प्राईवेट लिमिटेड कर दियो। आप लोगो का इस देश उत्तर प्रदेश कि जनता ने क्या बिगाड़ा था योगी जी। जो आपने अम्बानी अंडादानी के हाथ बेच दिया।  राज तिलक की करो तैयारी आरहे लाल टोपी धारी      जय समाजवाद जय हिन्द

मेरे दोस्तों यह महज़ सियासत है

 अच्छा न्यूज़ीलैंड की जीत पर पटाखे फोड़ने पर देशद्रोह नहीं लगता क्या ? ऐसा क्यों ? कि ऑस्ट्रेलिया की तारीफ करने पर भी नहीं लगता ? क्या बात है कि क्रिस गेल के प्रति दीवानगी पर नहीं लगता ? अगर खेल से ही देश भक्ति तय होती है तो मलिंगा  के नाम की श्रीलंकाई टीम के समर्थक पर क्यों नहीं ? और क्या सिर्फ क्रिकेट के खेल से ही देशद्रोह और देशभक्ति तय होती है ? पाकिस्तान के खिलाफ एक दर्शक ने मुस्करा दिया ताली बजा दी तो बाबा जी ने देशद्रोह का मुकदमा जड़ दिया ? अगर ऐसे ही देशद्रोह तय होता है तो सबसे बड़ा देशद्रोह देश के प्रधानमंत्री  ने किया है,नवाज शरीफ के घर बिन बुलाए खीर खा कर,अम्मा के लिए सोल साड़ी का आदान प्रदान करना देश द्रोह क्यों नहीं ? और वे आम क्या देश द्रोह की श्रेणी में नहीं आएंगे जो मोदी जी ने खाये थे और मित्र को भी खिलाये थे, मोदी जी बताएं कि ये उनके निजी सम्बन्ध थे या फिर देश का पीएम ये सब कर रहा था ? देश द्रोह सिर्फ क्रिकेट के खेल में ही क्यों ? अगर खेल से देशद्रोह तय होगा तो सानिया मिर्जा को भी देशद्रोही घोषित कर दीजिए क्योंकि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी कर चुकी है,,,मैच के दौरान कॉमे